Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 14:05
कोलंबो : पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम भारत से वनडे श्रृंखला में भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
जयवर्धने ने शनिवार को होने वाले एकमात्र टी20 मैच से पहले कहा, हमने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है । अहम बात जीत के सिलसिले को कायम रखना है। उन्होंने कहा, हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी।
उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ यह सुनहरा मौका है । हमें टीम को आगे ले जाना है । टीम में कुछ नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । हमें टी20 विश्व कप के बारे में भी सोचना है । इस श्रृंखला में डीआरएस लागू नहीं होगा क्योंकि भारत शुरू से उसका विरोध करता आया है ।
श्रीलंका क्रिकेट के सचिव निशांता रणतुंगा ने कहा, आईसीसी दिशा निर्देशों के तहत डीआरएस पर दोनों टीमों का राजी होना जरूरी है । भारतीय बोर्ड डीआरएस के पक्ष में नहीं है । यह फैसला आईसीसी स्तर पर लिया गया है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 14:05