Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 11:22

केपटाउन : चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाना उनकी टीम को भारी पड़ा। हाइवेल्ड लायंस से मिली छह विकेट से हार के बाद धोनी ने कहा, हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी लेकिन बीच के ओवरों में हमने काफी विकेट गंवा दिये। इसी वजह से स्लाग ओवरों में उतने रन नहीं बना सके जितने बनाने चाहिये थे।
उन्होंने हालांकि कहा कि 158 का स्कोर बुरा नहीं था। उन्होंने कहा, हमने वह स्कोर बनाया जिसका हमने लक्ष्य रखा था। 160 खराब स्कोर नहीं था लेकिन नो बाल्स की टाइमिंग अहम रही। छोटी छोटी बातें काफी मायने रखती है। धोनी ने कहा, अचानक ही मैच का रूख बदल गया और लायंस के बल्लेबाज खुलकर रन बनाने लगे। उन्होंने शुरूआत में स्पिनरों को नहीं आजमाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा, तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लिहाजा मैने शुरू में उनसे तीन तीन ओवर कराये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 09:20