लम्बा घरेलू सत्र से भारत को फायदा: श्रीनिवासन

लम्बा घरेलू सत्र से भारत को फायदा: श्रीनिवासन

मुंबई : बीसीसीआई को उम्मीद है कि घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र से भारतीय क्रिकेट को अच्छी सफलता मिलेगी। बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने यहां बोर्ड के वार्षिक पुरस्कार समारोह में कहा, ‘भारत की अंडर-19 टीम ने विश्व जूनियर खिताब जीता था हालांकि सीनियर टीम के लिए साल बहुत अच्छा नहीं रहा। मुझे लगता है कि लम्बा घरेलू सत्र टीम को अच्छी सफलता दिलाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला 2-0 से जीती और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हम 1-0 की बढ़त बना चुके हैं और यहां हमें अगले साल फरवरी मार्च में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है।’ भारत के पूर्व कप्तान और महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को कल रात बीसीसीआई के प्रतिष्ठित कर्नल सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। तेंदुलकर को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए सम्मानित किया गया। अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले संन्यास लेने वाले वीवीएस लक्ष्मण को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले डेढ़ दशक में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

श्रीनिवासन ने कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों के बल पर ही काफी राजस्व अर्जित किया है और यह पैसा देश में क्रिकेट और खिलाड़ियों बढावा देने के लिये खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल से हमें काफी फायदा हुआ है। उससे हुई आमदनी से हम 100 करोड़ रुपए टेस्ट और प्रथम श्रेणी के क्रिकेटरों पर खर्च कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 16:43

comments powered by Disqus