ललित मोदी ने चेताया, जागो बीसीसीआई--Wake up BCCI, warns Lalit Modi

ललित मोदी ने चेताया, जागो बीसीसीआई

ललित मोदी ने चेताया, जागो बीसीसीआईनई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने बीसीसीआई के सदस्यों को चेताया कि वे आंखें मूंदकर अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उपाध्यक्ष अरूण जेटली का समर्थन नहीं करें। बीसीसीआई के जांच पैनल के श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन और राजस्थान रायल्स के सह मालिक राज कुंद्रा को आईपीएल छह में सट्टेबाजी के आरोपों में क्लीन चिट देने के दो दिन बाद बंबई उच्च न्यायालय ने आज इस दो सदस्यीय पैनल को ‘गैरकानूनी और असंवैधानिक’ करार दिया।

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, बीसीसीआई के सदस्यों जागो और इस प्रकरण में श्रीनिवासन और जेटली का आंख मूंद कर समर्थन मत करो। प्रशंसक आपसे इस तरह की चीजें स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, हितों के टकराव पर एसी मुथया बनाम बीसीसीआई मामले में अगले कुछ दिनों में रोजाना सुनवाई शुरू होने की संभावना है। उच्चतम न्यायालय इस पर फैसला करेगा।

जब एक फालोअर ने पूछा कि क्या जेटली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष होंगे और क्या वह श्रीनिवासन को अधर में रखने के लिए दायर जनहित याचिका के पीछे वह हैं, मोदी ने ट्वीट किया, नहीं वह नहीं होगा। वह सिर्फ श्रीनिवासन जैसे धोखेबाजों के पीछे है। सभी धोखेबाज हमेशा एक साथ रहते हैं। श्रीनिवासन के खिलाफ जेटली के विरोध नहीं करने के सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, वह ऐसा कैसे कर सकता है। वह इसके पीछे का मुख्य रणनीतिकार है। मैं उसे खुली चुनौती देता हूं कि श्रीनिवासन के खिलाफ सीधा जवाब दे। वह ऐसा नहीं करेगा। मोदी ने ट्वीट किया, अगली बैठक में वे मुझे आजीवन प्रतिबंधित कर देंगे। जिससे कि मीडिया को भटकाया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 00:08

comments powered by Disqus