ललित मोदी पर BCCI ने आजीवन पाबंदी लगाई

ललित मोदी पर BCCI ने आजीवन पाबंदी लगाई

ललित मोदी पर BCCI ने आजीवन पाबंदी लगाईचेन्नई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की सदस्या खत्म कर दी है। बोर्ड ने बुधवार को यहां आयोजित विशेष आम बैठक में यह फैसला किया। मोदी ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए होने वाली इस बैठक पर रोक लगाने की अपील की थी लेकिन न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया।

सर्वोच्च न्यायालय ने ही मंगलवार को बीसीसीआई को मोदी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए विशेष बैठक करने की अनुमति प्रदान की थी। मोदी की याचिका पर न्यायालय के फैसले के तुरंत बाद दोपहर दो बजे यह बैठक शुरू हुई और आनन-फानन में मोदी की सदस्यता भंग करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

हरियाणा क्रिकेट संघ के सचिव अनिरुद्ध चौधरी ने मोदी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन उड़ीसा क्रिकेट संघ के प्रमुख रंजीब बिस्वाल ने भी समर्थन किया। बोर्ड के इस फैसले के बाद मोदी अब बोर्ड मे किसी प्रकार का पद ग्रहण नहीं कर सकेंगे।

मोदी 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे और इस दौरान उन पर गलत तरीके से धन बनाने का आरोप लगा है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन में रह रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 15:02

comments powered by Disqus