ललित मोदी पर फैसला सोमवार को - Zee News हिंदी

ललित मोदी पर फैसला सोमवार को



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा. याचिका में अपने खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रहे बीसीसीआई की अनुशासन समिति को मोदी ने पुनर्गठित करने की मांग की है.

 

न्यायमूर्ति जेएम पांचाल और एचएल गोखले इस याचिका पर फैसला सुनाएंगे. बीसीसीआई की इस समिति में दिल्ली क्रिकेट प्रमुख और सांसद अरूण जेटली, चिरायु अमीन और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं. ललित मोदी इसमें बदलाव चाहते हैं. मोदी ने जेटली और अमीन को पैनल से हटाने की मांग की. उनका आरोप है कि वे उनके खिलाफ पक्षपातपूर्ण रवैया अपना सकते हैं.

 

इससे पहले मोदी की याचिका पर सुनवाई करते हुए बंबई हाईकोर्ट ने समिति के पुनर्गठन और बीसीसीआई से उनके निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका 15 जुलाई 2010 को ठुकरा दी थी. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार है.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 11:25

comments powered by Disqus