Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 11:00

नई दिल्ली : रिकी पोंटिंग भले ही मानते हों कि सचिन तेंदुलकर की तुलना में ब्रायन लारा ने अपनी टीम के लिए अधिक मैच जीते हैं, लेकिन आंकड़े इसके उलट कहानी बयां करते हैं और इसमें अपनी टीम के लिए मैच जीतने के मामले में भारतीय बल्लेबाज कैरेबियाई दिग्गज से मीलों आगे हैं।
पोंटिंग ने हाल में कहा था कि सचिन और लारा मेरी नजर में दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लारा ने अपनी टीम के लिए सचिन से अधिक मैच जीते हैं। लेकिन यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो लारा की मौजूदगी में वेस्टइंडीज ने केवल 24.42 फीसदी टेस्ट मैच जीते हैं जबकि तेंदुलकर के रहते हुए भारत ने 35.35 प्रतिशत टेस्ट मैचों में जीत हासिल की। इन मैचों में यदि इन दोनों के प्रदर्शन को देखते हैं तो फिर लारा के कुल रनों के 24.50 फीसदी रन जहां उनकी टीम की जीत के काम आए वहीं तेंदुलकर के मामले में यह आंकड़ा 37.01 प्रतिशत है।
सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो 100 शतक लगाए हैं उनमें से 53 शतक भारत की जीत के काम आए। टेस्ट क्रिकेट में उनके ऐसे शतकों की संख्या 20 जो उनके कुल शतकों का 39.01 प्रतिशत है। लारा ने टेस्ट मैचों में 34 शतक लगाये हैं लेकिन इनमें से केवल आठ शतक (23.52 प्रतिशत) ही वेस्टइंडीज को जीत दिला पाए।
यदि तेंदुलकर को इस आंकड़े पर परखकर देखें तो उनकी उपस्थिति में भारत को केवल 56 टेस्ट मैच में हार मिली जो कि उनके कुल मैचों का 28.28 प्रतिशत है। तेंदुलकर ने इन मैचों में 4088 रन बनाए और उनके केवल 11 शतक टीम के काम नहीं आए थे। तेंदुलकर ने अपने करियर में अब तक 72 ड्रा मैचों में 20 शतक सहित 5887 रन बनाए जबकि लारा के रहते हुए वेस्टइंडीज ने 36 मैच ड्रा कराए। इनमें बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3708 रन बनाये और 12 शतक ठोके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 11:00