Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 23:14

मुंबई : पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज यहां कहा कि कुछ लालची खिलाड़ियों के कारण क्रिकेटरों की ‘विश्वसनीयता’ प्रभावित नहीं होनी चाहिए। लक्ष्मण ने यहां प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘यह बेहद महत्वपूर्ण है कि कुछ लालची खिलाड़ियों के कारण बाकी खिलाड़ियों की विश्वसनीयता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मैं समझता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण मसला है और मुझे विश्वास है कि यह जल्द ही साफ सुथरा हो जाएगा। ’’ उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण के कारण उन्हें बहुत पीड़ा हुई। लक्ष्मण ने कहा, ‘‘यह बेहद निराशाजनक है। पिछले दो सप्ताह काफी परेशान करने वाले रहे और निश्चित तौर पर इससे पीड़ा हुई। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पुलिस जांच कर रही है, मुझे उम्मीद है कि वे तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।’’ इस हैदराबादी खिलाड़ी ने इसके साथ ही कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग को आगे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘सचिन और राहुल केवल आईपीएल ही नहीं बल्कि क्रिकेट के वास्तविक आइकन हैं। निश्चित तौर पर आईपीएल में उनकी कमी खलेगी। वे दोनों ही अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य थे। ’’ लक्ष्मण ने कहा, ‘‘आईपीएल सहित क्रिकेट के खेल को उनकी कमी खलेगी। पिछले छह वर्षों में दोनों ने अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिये अच्छा प्रदर्शन किया। क्रिकेट को उनकी कमी खलेगी। ’’
हाल में समाप्त हुए आईपीएल छह में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर रहे लक्ष्मण ने कहा कि उनकी टीम ने जिस तरह से करीबी मैचों में जीत दर्ज की उससे उसका भविष्य अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सनराइजर्स टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा और टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ चुनौतीपूर्ण मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मुझे खुशी हुई। हमने विशेषकर टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ करीबी मैच जीते। हम पूरी टीम के रवैये के कारण ऐसा कर पाये। ’’ लक्ष्मण ने कहा, ‘‘हमने काफी जज्बा दिखाया और कुछ करीबी मैच जीते। यह सनराइजर्स के भविष्य के लिये काफी उत्साहजनक है। ’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 23:01