पिंकी के पुरुष होने की पुष्टि, चार्जशीट में रेप के आरोप

लिंग जांच से पता चला पिंकी औरत नहीं मर्द है, रेप के आरोप तय

लिंग जांच से पता चला पिंकी औरत नहीं मर्द है, रेप के आरोप तयबरासात (पश्चिम बंगाल) : लिंग को लेकर विवादों में घिरी एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी पिंकी प्रमाणिक को सोमवार को मेडिकल रिपोर्ट में पुरूष होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने आज उन पर बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोप तय कर दिये।

पुलिस ने अदालत में लिंग निर्धारण परीक्षण की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पता चला कि पिंकी महिला नहीं बल्कि पुरूष है। पिंकी अभी जमानत पर रिहा है।

कोलकाता में एसएसकेएम अस्पताल के डाक्टरों के बोर्ड ने मेडिकल जांच के आधार पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ चार्ज शीट दायर की, जिसमें इस एथलीट पर बलात्कार और धोखाधड़ी तथा धमकियां देने के आरोप लगा है।

पिंकी पर उनके साथ रही (लिव इन पार्टनर) अनामिका आचार्य ने आरोप लगाया था कि वह पुरूष हैं और उन्होंने उसका बलात्कार किया है। इसके बाद पिंकी को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था और उनके लिंग की पुष्टि करने के लिये चिकित्सीय जांच का आदेश दिया गया।

पिंकी ने 2006 दोहा एशियाई खेलों में महिलाओं की चार गुणा 400 मी रिले में स्वर्ण पदक जीता था और 11 जुलाई को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। पिंकी की लिंग परीक्षण की रिपोर्ट बरासात में निजी नर्सिंग होम और बरासात के सरकारी अस्पताल में स्पष्ट नहीं हो पायीं थी।

इस मामले को एसएसकेएम अस्पताल को रेफर किया गया लेकिन वहां भी क्रोमोसोम पैटर्न की जांच की सुविधा मौजूद नहीं थी, पुलिस के अनुसार यह परीक्षण बाद में हैदराबाद में किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 16:36

comments powered by Disqus