ली को करना होगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना

ली को करना होगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना

ली को करना होगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामनासिडनी : आस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रेट ली को न्यू साउथवेल्स क्रिकेट प्रशासन और उसके सीईओ डेविड गिलबर्ट की निंदा के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

ली ने कहा था कि एंथोनी स्टुअर्ट को न्यूसाउथ वेल्स के कोच के पद से इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्हें गिलबर्ट और क्रिकेट न्यूसाउथ वेल्स की गलतियों के लिये बलि का बकरा बनाया गया।

उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा था,‘मुझे लगता है कि एंथोनी स्टुअर्ट को बलि का बकरा बनाया गया। असल में गलती डेव गिलबर्ट की थी।’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि ली की शिकायत न्यूसाउथ वेल्स ने की थी । उन पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 13:21

comments powered by Disqus