Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 13:52
मेक्सिको : पेशेवर फुटबाल क्लब तोलुका के खिलाड़ी लुइस कार्लोस तेजाड़ा पर कलॉसुरा टूर्नामेंट 2013 के एक मैच के दौरान गोल की खुशी मनाते वक्त अश्लील इशारा करने की वजह से 10,206 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। मेक्सिकन फुटबाल लीग की अनुशासनात्मक समिति ने मैच का विजयी गोल दागने वाले प्यूमा क्लब के एफरेन वेलार्डे पर भी जुर्माना लगाया है।
समिति ने कहा, `खिलाड़ियों के इशारे गोल करने की संतुष्टि को प्रतिबिम्बित नहीं करते और सम्मान के मानकों का उल्लंघन करते हैं, जिनका हर कीमत पर पालन होना चाहिए।` तेजाड़ा और वेलार्डे पर मेक्सिको में दो हजार दिनों के न्यूनतम वेतन का जुर्माना लगाया गया है, जो लगभग 10,206 डॉलर है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 13:52