लोकसभा ने दी खिलाड़ियों को बधाई

लोकसभा ने दी खिलाड़ियों को बधाई

नई दिल्ली : लोकसभा ने एशियाई युवा खेलों में 14 पदक जीतने वाले भारतीय एथलीटों, अंडर 23 ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेट टीम, तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला टीम और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की जीत पर आज बधाई दी।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन में इन एथलीटों की उपलब्धियों का जिक्र किया जिस पर सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इन सभी खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि चीन के नानजिंग शहर में आयोजित एशियाई युवा खेलों में तीन स्वर्ण पदक सहित भारतीय एथलिटों द्वारा 14 पदक हासिल किए गए हैं। सिंगापुर में अंडर 23 एसीसी इमर्जिग ट्राफी में भी भारतीय क्रिकेट टीम विजयी रही।

पोलैंड में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप में भारतीय महिला खिलाड़ियों दीपिका कुमारी और एल बोम्बयाला देवी तथा रिमिल ब्रुयूली टीम ने स्वर्ण पदक जीता। सानिया ने डब्ल्यूटीए न्यूहेवन ओपन में युगल खिताब जीता।

मीरा कुमार ने इन उपलब्धियों को हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे देशभर में खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 17:18

comments powered by Disqus