लोपेज की डिमांड ने उड़ाए IPL आयोजकों के होश

लोपेज की डिमांड ने उड़ाए IPL आयोजकों के होश

लोपेज की डिमांड ने उड़ाए IPL आयोजकों के होशलास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज को इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने का न्यौता दिया गया था, लेकिन उनकी मांगों की लंबी फेरहिस्त के कारण आयोजकों को उद्घाटन समारोह में उन्हें बुलाने से हाथ पीछे खींचने पड़े।

वेबसाइट `द सन डॉट को डॉट यूके` की रिपोर्ट के अनुसार, लोपेज (43) ने आयोजकों से एक निजी विमान, उनके साथ आने वाले शेफ, स्टाइलिस्ट, सहायक जैसे लोगों के लिए होटल में दर्जनों कमरे जैसी मांगें रखी थी।

लोपेज की मांगों से चिढ़ने के बाद अधिकारियों ने उनकी जगह आईपीएल के उद्घाटन समारोह के लिए रैपर पीटबुल के साथ करार किया। एक सूत्र के अनुसार, लोपेज की मांगें चौंकाने वाली थी। वह खुद को इस आयोजन से ज्यादा आंक रही थी। यह काफी मूर्खतापूण बात है क्योंकि इस आयोजन के दर्शक काफी ज्यादा हैं।

वहीं, लोपेज के प्रवक्ता ने कहा, "लोपेज ने इस डील को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि वह एक एलबम की रिकाडिंग में व्यस्त हैं।" (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 13:50

comments powered by Disqus