Last Updated: Friday, September 16, 2011, 09:32
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोकार्डिफ: द वॉल के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ शुक्रवार को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
भारत-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को पांचवां एकदिनी मैच कार्डिफ के सोफिया गरडस मैदान में खेला जाएगा.
बल्लेबाज राहुल द्रविड़ 344वां मैच खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे और वह फिर कभी भी एक दिवसीए मैच भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके साथ ही उनके 15 साल के वन-डे कैरियर का भी अंत हो जाएगा.
राहुल द्रविड 50 ओवरों के फॉरमेट में 10,000 रन बनाने में सफल रहे. 343 वन-डे में आज तक राहुल के 10820 रन है. उनका वनडे मैचों में औसत 39.43 है. वनडे मैच में राहुल ने 12 शतक और 82 अर्द्धशतक लगाए है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए गर्व की बात है. वह संकट के समय भारतीय टीम के लिए दीवार बन जाते है.
राहुल द्रविड को मिस्टर प्रफेक्ट के नाम से भी पुकारा जाता है. जैसा किताब में लिखा है वैसा ही फील्ड में शॉट लगाया. जी, राहुल के लगाए एक-एक शॉट को किताब में लिखे शॉट की तरह देखा जा सकता है.
राहुल ने सौरव गांगुली की कप्तानी में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई. विकेटकीपर की भूमिका में रहने के बावजूद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
First Published: Friday, September 16, 2011, 15:02