Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 14:49
कैनबरा : स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध किया है कि वह अर्थहीन एक दिवसीय मुकाबलों की संख्या में कटौती करके रातदिन के टेस्ट क्रिकेट की संभावना तलाशने (रिपीट) तलाशने और 50 ओवर प्रारूप में विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों पर अपना ध्यान केंद्रित करे।
उन्होंने कहा, यह दौड़ कम होनी चाहिए कि दो टेस्ट सात वन डे और कुछ ट्वेंटी-20 खेले जाएं। लोग 1985 से यह कह रहें हैं कि बहुत ज्यादा अर्थहीन एक दिवसीय खेली जा रही है। शायद अब यह समय आ गया है कि इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए। सात एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला आयोजित करने की कोई तुक नहीं है।
द्रविड़ ने कहा, भारत में अक्टूबर में भारत-इंग्लैड एक दिवसीय श्रृंखला के दौरान यह संभवत: पहला मौका रहा होगा जब दर्शक मैच देखने स्टेडियम नहीं आये और यह स्थिति चिंताजनक है। द्रविड़ ने कहा, जब भारत और वेस्टइंडीज ने वनडे खेला तब मैदान भरे थे लेकिन इस बार उन स्थानों पर मैच खेले गए जहां अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (रिपीट क्रिकेट) नहीं होता है। यहां सालाना ब्रैडमेन व्याख्यान देने आए द्रविड़ यह श्रेय हासिल करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों को खींचने के प्रयास किए जाने चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 20:19