वनडे टीम से पोंटिंग का पत्ता साफ - Zee News हिंदी

वनडे टीम से पोंटिंग का पत्ता साफ

ब्रिस्बेन:  त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत खेले जाने वाले अगले दो मुकाबलों के लिए चुनी गई 13 सदस्यीय टीम से पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है। हरफमनौला शेन वॉटसन, नियमित कप्तान माइकल क्लार्क और तेज गेंदबाज रेयान हैरिस चोट के बाद टीम में वापसी करेंगे। मौजूदा श्रृंखला में पोंटिंग अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया है।

 

37 वर्षीय पोंटिंग मौजूदा श्रृंखला के पांच पारियों में 3.6 की खराब औसत से मात्र 18 रन ही बना सके हैं। समाचार पत्र 'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' के मुताबिक चयनकर्ता प्रमुख जॉन इनवैरेरिटी ने आज एक बयान जारी कर कहा, मौजूदा श्रृंखला के पांच मैचों में पोंटिंग अपने फॉर्म से जूझते हुए नजर आए। इसलिए खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछली पांच पारियों में पोंटिंग का स्कोर 2, 1, 6, 2 और सात रन रहा है।

 

इनवैरेरिटी ने वॉटसन के बारे में कहा कि उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की जगह पर हैरिस को टीम में जगह दी गई है। वॉटसन ने चोट के कारण पिछले अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से कोई भी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

 

आस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है : माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन (उप कप्तान), डेनियल क्रिस्टियन, जेवियर डोर्थी, पीटर फॉरेस्ट, रेयान हैरिस, बेन हिल्फेनहास, डेविड हसी, माइकल हसी, ब्रेट ली, क्लिंट मैक्के, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 12:03

comments powered by Disqus