वनडे: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 96 रन से रौंदा

वनडे: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 96 रन से रौंदा

वनडे: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 96 रन से रौंदाएडिनबर्ग : कप्तान मिसबाह उल हक के नाबाद अर्धशतक और जुनैद खान की तूफानी गेंदबाजी से पाकिस्तान ने कल यहां दो मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में स्काटलैंड को 96 रन से हरा दिया।

पाकिस्तान ने मिसबाह (नाबाद 78) और सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत (49) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 231 रन का स्कोर खड़ा किया।

मिसबाह ने 83 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। उन्होंने सईद अजमल (28) के साथ सातवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी भी की।

स्काटलैंड की ओर से माजिद हक ने 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि रोब टेलर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में जुनैद (19 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने स्काटलैंड की टीम 39 . 4 ओवर में 135 रन पर ही ढेर हो गई। अजमल ने जुनैद का अच्छा साथ निभाते हुए 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

स्काटलैंड की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाज काइल कोएट्जर ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 13:22

comments powered by Disqus