वनडे में टीम इंडिया की नबंर 1 की कुर्सी बरकरार, कोहली और धोनी शीर्ष 10 में--India maintain top spot in ICC ODI ranking, Kohli, Dhoni remain in top-10

वनडे में टीम इंडिया की नबंर 1 की कुर्सी बरकरार, कोहली और धोनी शीर्ष 10 में

वनडे में टीम इंडिया की नबंर 1 की कुर्सी बरकरार, कोहली और धोनी शीर्ष 10 मेंदुबई : टीम इंडिया ने ताजा जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 119 अंक से अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि इंग्लैंड दूसरे और आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। आज जारी रैंकिंग के अनुसार इंग्लैंड की टीम 117 अंक से भारत के करीब है और आस्ट्रेलिया के 116 अंक हैं।

भारतीय टीम कट आफ तिथि के हिसाब से तालिका में शीर्ष पर है तो उन्हें शील्ड और 175,000 डालर का चेक मिलेगा जबकि इंग्लैंड को दूसरे स्थान से 75,000 डालर की राशि मिलेगी।

विराट कोहली और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रमश: 812 और 784 अंक से अपना स्थान बरकरार रखा है। कोहली सूची में तीसरे और धोनी चौथे स्थान पर हैं। शीर्ष 20 सूची में शामिल होने वाले अन्य दो भारतीय सुरेश रैना 12वें और गौतम गंभीर तीन पायदान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूूसरे स्थान पर हैं। वनडे गेंदबाजों की सूची में भारतीय स्पिनर रविंदर जडेजा दो पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। उनके 663 अंक हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तानी आफ स्पिनर सईद अजमल शीर्ष पर हैं।

जडेजा आल राउंडर रैंकिंग में 333 अंक से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के शकिबुल हसन ने पाकिस्तानी ट्वेंटी20 कप्तान मोहम्मद हफीज को हटाकर अपना शीर्ष स्थान कब्जा लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 21:08

comments powered by Disqus