वनडे में भी दबदबा बनाने उतरेगी टीम इंडिया - Zee News हिंदी

वनडे में भी दबदबा बनाने उतरेगी टीम इंडिया



कटक : टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मंगलवार से शुरू हो रही एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भी अपना दबदबा बनाए रखने के इरादे से उतरेगी। भारत 50 ओवरों के प्रारूप में विश्व चैंपियान है और उसका इरादा पांच मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीतने का होगा । इंग्लैंड को हाल ही में उसने इतने ही अंतर से हराया था।

 

आस्ट्रेलिया दौरे से पहले महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है, जिनकी जगह वीरेंद्र सहवाग कप्तान होंगे । वह दो अप्रैल को हुए विश्व कप फाइनल के बाद पहला वनडे मैच भी खेलेंगे । कान की समस्या के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला नहीं खेल सके सहवाग ने हाल ही में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के जरिये वापसी की हालांकि बड़ी पारियां नहीं खेल सके।

 

दिल्ली के 33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सात मैचों में टीम की कप्तानी करके चार जीते हैं। कप्तान के तौर पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा है । सहवाग ने आखिरी बार 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की थी। भारत ने उस समय 316 रन के लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की थी ।

 

विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा मध्यक्रम के तीन स्तंभ होंगे और यदि तीनों फार्म में रहे तो भारत को बड़ा स्कोर मिलना तय है। तीनों प्रारूप में शतक बना चुके रैना अपनी उपयोगिता फिर साबित करना चाहेंगे। रणजी मैचों में रेलवे के खिलाफ 175 और राजस्थान के खिलाफ 100 रन बना चुके रोहित ने चोट के बाद वनडे टीम में वापसी की है। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने दो रणजी मैचों में दोहरा शतक और शतक जड़कर अपनी जगह बरकरार रखी । अजिंक्य रहाणे भी टीम में है, लेकिन भारत के श्रृंखला जीतने तक उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है। धोनी की गैर मौजूदगी में पार्थिव पटेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।

 

मध्यक्रम में टीम को स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह की कमी खलेगी जो फेफड़े में ट्यूमर से जूझ रहे हैं । सचिन तेंदुलकर, युवराज और धोनी के बिना भी बल्लेबाजी ही भारत की ताकत है। भारत के पास नौवें नंबर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम खिलाड़ी हैं । हरफनमौला रविंदर जडेजा के अलावा आफ स्पिनर आर. अश्विन भी इसकी बानगी पेश कर चुके हैं। टेस्ट मैच में शतक जमा चुके अश्विन ने भारतीय बल्लेबाजी को और गहराई दी है।

 

गेंदबाजी में भी वह 22 विकेट लेकर मैन आफ द सीरिज रहे। प्रज्ञान ओझा ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 20 विकेट लिए। गेंदबाजी में उमेश यादव और वरूण आरोन भी प्रतिभाशाली है जो ईशांत शर्मा का साथ देंगे। वेस्टइंडीज पिछले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 61 रन पर आउट हो गई थी । स्पिनरों को बखूबी नहीं खेल पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों की इस कमजोरी का मेजबान गेंदबाज फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 13:33

comments powered by Disqus