वनडे में रंग जमाएंगे: रैना - Zee News हिंदी

वनडे में रंग जमाएंगे: रैना

सिडनी : भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना हाल में टीम को मिली हार से बिलकुल भी विचलित नहीं है, उन्होंने  कहा कि उनकी टीम बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी-20 मैच से शुरू होने वाले छोटे प्रारूप में अलग तरह की क्रिकेट खेलेगी ।

 

भारत को टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था लेकिन रैना ने कहा कि ट्वेंटी-20 और वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला की टीम बेहतर प्रदर्शन करेंगी जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका है ।

 

रैना ने कहा, ‘हमने पिछली बार वनडे श्रृंखला जीती थी । हमने विश्व कप सहित अन्य क्रिेकेट श्रृंखलायें भी जीती थीं । यह ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों का दल है । आप भारतीय टीम से अलग तरह का क्रिकेट देखोगे । ’

 

भारत के टेस्ट श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन से ज्यादातर युवा खिलाड़ियों से भरी टीम पर असर नहीं पड़ेगा और रैना ने यह बात जोर देकर कही ।

 

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैच अलग होते हैं । मैं इसका हिस्सा नहीं था लेकिन जो मैंने देखा है, उससे दिखता है कि आस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतर क्रिकेट खेला । उन्होंने अपनी रणनीति का कार्यान्वयन अच्छी तरह से किया, अच्छी गेंदबाजी की बल्कि सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की । दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने जोड़ी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की । ’

 

उन्होंने कहा, ‘युवा खिलाड़ियों ने पिछले दो महीने में अच्छा खेल दिखाया है इसलिये हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है । काफी युवा खिलाड़ी भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाकर यहां पहुंचे हैं । मैंने तीन चार घरेलू मैच खेले और एक दोहरा शतक जमाया । ’

 

रैना को भरोसा है कि मौजूदा दौरा युवाओं के लिये फायदेमंद साबित होगा क्योंकि 2015 में होने वाला अगला विश्व कप आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जायेगा ।

 

उन्होंने कहा, ‘हम 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप खेलेंगे और इन युवा खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा । ’

 

उन्होंने कहा, ‘हम आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलेंगे । खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाने के लिये प्रेरित हैं । दुर्भाग्यवश हमने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हम आगामी वनडे श्रृंखला में अच्छा करने के लिये जुनून से भरे हैं । ’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 13:05

comments powered by Disqus