वनडे मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

वनडे मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

वनडे मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरायाशारजाह : मिशेल स्टार्क के पांच विकेट, माइकल क्लार्क और जार्ज बेली के अर्धशतकों के दम पर आस्ट्रेलिया ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को 45 .1 ओवर में 198 रन पर रोक दिया । इसके बाद पाकिस्तानी स्पिनरों का डटकर मुकाबला करते हुए जीत दर्ज की और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली ।

आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान क्लार्क ने 66 और बेली ने 57 रन बनाये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 54 रन जोड़े। बेली ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ छठे विकेट के लिये भी 63 रन की साझेदारी की। क्लार्क ने 95 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये और बेली 88 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 48.2 ओवर में हासिल कर लिया।

अजमल ने अपनी पहली ही गेंद पर माइकल हस्सी (पांच) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद दूसरे ओवर में डेविड हसी (तीन) को स्लिप में लपकवाया। पाकिस्तान के लिये स्पिनर सईद अजमल ने तीन जबकि मोहम्मद हफीज ने दो विकेट लिये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 12:26

comments powered by Disqus