Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 13:31

एडिलेड : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 3000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेजी से इतने रन पूरे किए हैं। कोहली ने एडिलेड ओवल मैदान पर श्रीलंका के साथ खेले गए त्रिकोणीय श्रंखला के पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में यह आंकड़ा छुआ। वह सबसे तेजी से 3000 रन बनाने के मामले में चौथे क्रम पर हैं।
कोहली ने 75 पारियों में 3000 रन बनाए हैं जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विलियन रिचर्ड्स ने 69 पारियों में इतने रन जुटा लिए थे। इस क्रम में वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनीज (72 पारी) दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन (72) तीसरे क्रम पर हैं।
इससे पहले भारत के लिए सबसे तेजी से 3000 रन बनाने का रिकार्ड नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था, जिन्होंने 79 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। इसके बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (82) का नाम आता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 19:01