Last Updated: Monday, March 26, 2012, 18:03
दुबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहे हैं। धोनी बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान उपर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने गेंदबाजों की सूची में चार स्थान की छलांग लगाई है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छठे स्थान पर हैं। अश्विन ढाका में एशिया कप में तीन मैच में पांच विकेट लेने के दम पर यह प्रगति की है।
भारत के जिन बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, उनमें सचिन तेंदुलकर दो पायदान उपर 27वें और सुरेश रैना चार पायदान उपर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के इस बीच पहले की तरह 117 रेंटिंग अंक हैं और वह टीम चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर है। आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कल समाप्त हुई पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर छूटने के बाद चार रेटिंग अंक गंवाए हैं, लेकिन वह अब भी नंबर एक पर काबिज है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 23:33