Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 07:50
दुबई : बांग्लादेश के हाथों एशिया कप में भारत की पांच विकेट से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वनडे चैम्पियनशिप टेबल में एक अप्रैल की कटआफ तारीख से पहले दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
भारतीय टीम 118 रेटिंग अंक से 116 रेटिंग अंक पर खिसक गई । रविवार को पाकिस्तान परर जीत दर्ज करने पर भी वह दक्षिण अफ्रीका से उपर नहीं पहुंच सकती। एबी डिविलियर्स की टीम को इस उपलब्धि पर 75000 डॉलर मिलेंगे । आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहने पर उसे 75000 डॉलर मिलेंगे
ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन वनडे टीम के तौर पर 175000 डॉलर मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने किंग्सटाउन में कल पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर नंबर वन पर कब्जा बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया बाकी मैच हार भी जाता है तो दक्षिण अफ्रीका से उपर ही रहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरे साल वनडे चैम्पियनशिप बरकरार रखी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 13:20