वनडे: सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ उतरेगी भारत ए

वनडे: सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ उतरेगी भारत ए

वनडे: सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ उतरेगी भारत ए बेंगलूर : दूसरे मैच में 55 रन की हार से सतर्क भारत ‘ए’ कल यहां वेस्टइंडीज ए के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी अनधिकृत एकदिवसीय क्रिकेट मैच में फिर से विजयी लय हासिल करके श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने पहले मैच में 77 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। उस जीत में कप्तान युवराज सिंह की 89 गेंद पर खेली गयी 123 रन की पारी ने अहम भूमिका निभायी। वेस्टइंडीज ए ने हालांकि दूसरे मैच में 55 रन की जीत दर्ज करके श्रृंखला 1-1 से बराबर की। आलराउंडर जोनाथन कार्टर ने 132 गेंदों पर 133 रन की पारी खेलकर कैरेबियाई टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी।

वेस्टइंडीज ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 279 रन बनाये। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा भारतीय टीम को 224 रन पर आउट कर दिया। भारतीय पारी में कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाया। भारत को कल के मैच में रोबिन उथप्पा, उन्मुक्त चंद, मनदीप सिंह, यूसुफ पठान और केदार जाधव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। भारत ए टीम का कप्तान बनाकर युवराज को राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका दिया गया है और एक बार फिर से बायें हाथ के इस बल्लेबाज पर निगाहें टिकी रहेगी। उन्होंने पहले मैच में शतक जमाया लेकिन दूसरे मैच में 40 रन ही बना पाये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 20:24

comments powered by Disqus