वनडे सीरीज भी हमारी होगी: क्लार्क - Zee News हिंदी

वनडे सीरीज भी हमारी होगी: क्लार्क

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला (कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज) में अपनी टीम को पसंदीदा बताया है। इस सीरीज में भारत और श्रीलंका की टीमें भी हैं। आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत रविवार को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान से करेगा।

 

हाल में भारतीय टीम को टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से पटखनी देने के बाद क्लार्क के हौंसले बुलंद हैं। क्लार्क को जब से आस्ट्रेलिया का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया है तब से आस्ट्रेलियाई टीम ने तीन एकदिवसीय श्रृंखला खेली है जिसमें उन्हें सभी श्रृंखलाओं में जीत नसीब हुई है। ऐसे में क्लार्क त्रिकोणीय सीरीज में भी विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगे।

 

भारतीय टीम पिछले वर्ष की विश्व चैम्पियन है जबकि श्रीलंका को उप विजेता से संतोष करना पड़ा था। क्लार्क इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

 

क्लार्क ने कहा, हाल के विश्व कप में दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं थी। हम आस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। मैं इस बात से आशान्वित हूं कि यदि हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहें तो हम इस श्रृंखला को अपने नाम कर सकते हैं।

 

आस्ट्रेलिया और भारत के साथ शुक्रवार को सम्पन्न हुई दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 1-1 की बरारबरी पर खत्म हुई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 11:49

comments powered by Disqus