Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 08:58
सेंट जोंस (एंटीगा) : वेस्टइंडीज ने लेग स्पिनर देवेंद्र बीशू को 29 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी, जबकि जेसन मोहम्मद और सुनील नरेन को इसमें शामिल किया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद और लेग स्पिनर नरेन वेस्टइंडीज की उस टीम में जगह बनाने वाले नए चेहरे हैं, जिसने भारत के मौजूदा दौरे से पहले बांग्लादेश का दौरा किया था। मौजूदा टेस्ट श्रृंखला की वेस्टइंडीज टीम में खेल रहे तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्डस ने दो साल से ज्यादा समय से कोई भी वनडे नहीं खेला है और उन्हें भी डेरेन सैमी की अगुवाई वाली टीम से बाहर रखा गया है। टीम में पूर्व कप्तान क्रिस गेल और आल राउंडर ड्वेन ब्रावो शामिल नहीं है।
मोहम्मद और नरेन ने हाल में हुई क्षेत्रीय सुपर 50 चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई। इसमें 25 वर्षीय मोहम्मद को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया है, जबकि नरेन को गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कर्टली एम्ब्रोस ट्राफी दी गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 14:28