वनडे से सन्यास लेंगे पोंटिंग ! - Zee News हिंदी

वनडे से सन्यास लेंगे पोंटिंग !



ब्रिसबेन : त्रिकोणीय श्रृंखला के अगले दो मैचों से बाहर किए गए ऑस्ट्रेलिया के दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा कर सकते है।

 

पिछली पांच पारियों में सिर्फ 18 रन बनाने वाले पोंटिंग रविवार को यहां भारत के खिलाफ नहीं चल पाये जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि वो टीम की कप्तानी कर रहे थे। अब जब माइकल क्लार्क फिट हो चुके हैं तो उन्होंने अपने वनडे करियर को विराम देने पर विचार कर सकते हैं।

 

चयन समिति के प्रमुख जान इनवेरारिटी ने कहा, रिकी अगले कुछ दिन में अपने भविष्य के बारे में फैसला लेंगे। वह अपने परिवार और मैनेजर से बात करने के बाद अगले दो तीन दिन में प्रेस कांफ्रेंस बुला सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम में नये खिलाड़ी सीनियर की जगह लेंगे ही।

 

इनवेरारिटी ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, उसने पिछले टेस्ट में दोहरा शतक जमाया और हम उम्मीद करते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहे लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा, यदि वह वनडे टीम से बाहर है तो लय खो देगा। हमें अप्रैल में वेस्टइंडीज से तीन टेस्ट खेलने हैं और इसके बाद अक्तूबर नवंबर तक कोई टेस्ट मैच नहीं है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 10:57

comments powered by Disqus