वर्ल्ड कप की कामयाबी के बाद कुछ खिलाड़ी लापरवाह हो गये हैं: गावस्कर -Some Indian players became casual after WC success: Gavaskar

वर्ल्ड कप की कामयाबी के बाद कुछ खिलाड़ी लापरवाह हो गये हैं: गावस्कर

वर्ल्ड कप की कामयाबी के बाद कुछ खिलाड़ी लापरवाह हो गये हैं: गावस्कर नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी 2011 विश्व कप में मिली सफलता के बाद बहुत लापरवाह हो गये हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

गावस्कर से जब पूछा गया कि भारतीय टीम की पिछली 18 महीने में लगातार असफलताओं का कारण क्या है तो उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि 2011 विश्व कप की सफलता के बाद कुछ खिलाड़ियों का रवैया बहुत लापरवाह हो गया। उन्होंने ऐसा बर्ताव करना शुरू कर दिया जैसे विश्व कप जीतने के बाद देश उनका कर्जदार है जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता।

इस महान सलामी बल्लेबाज ने इस सवाल का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया कि क्या बीसीसीआई को डंकन फ्लेचर को हटा देना चाहिए जिन्होंने हालिया वर्ष में भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बुरा दौर देखा है।

गावस्कर ने कहा कि मैं इस बात में धोनी का समर्थक हूं, जब वह कहते हैं कि कोच मैदान में जाकर रन नहीं बना सकता। लेकिन हां, मैं देखना चाहूंगा कि रवैया बहुत फीका है। अगर टीम हारना जारी रखती है तो कोच और मैनेजर को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 21:52

comments powered by Disqus