`वर्ल्ड कप जीत बना पाक क्रिकेट का सुनहरा दौर`

`वर्ल्ड कप जीत बना पाक क्रिकेट का सुनहरा दौर`

`वर्ल्ड कप जीत बना पाक क्रिकेट का सुनहरा दौर`दुबई : पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि 1992 विश्व कप में मिली खिताबी जीत से पाकिस्तानी क्रिकेट के सुनहरे दौर की शुरूआत हुई जिसमें देश ने न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर पैदा किये बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे नतीजे भी दिये ।

इंजमाम ने 1992 विश्व कप में दस मैचों में 225 रन बनाये जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 37 गेंद में 60 रन की पारी शामिल है । फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 35 गेंद में 42 रन बनाये । उसी विश्व कप से इंजमाम एक सितारे की तरह चमके और 2007 में रिटायर होने से पहले 8830 टेस्ट और 11739 वनडे रन बनाये।

इंजमाम ने कहा कि 1992 विश्व कप ने पाकिस्तान क्रिकेट की दशा बदल दी । उस दौर के कई क्रिकेटर भावी पीढी के आदर्श और प्रेरणास्रोत बने । उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से वह पाकिस्तान क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ दौर था । हमने टेस्ट और वनडे में नियमित तौर पर लगभग सभी टीमों को हराया । उन्होंने कहा कि हम नब्बे के दशक में विश्व क्रिकेट में दबदबा बनाने में कामयाब रहे क्योंकि उस जीत ने हमारी मानसिकता बदल दी । उस जीत से हमें आत्मविश्वास मिला कि हम किसी को भी हरा सकते हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 15:56

comments powered by Disqus