वर्ल्ड टूर फाइनल: भूपति-बोपन्ना की जोड़ी फाइनल में

वर्ल्ड टूर फाइनल: भूपति-बोपन्ना की जोड़ी फाइनल में

वर्ल्ड टूर फाइनल: भूपति-बोपन्ना की जोड़ी फाइनल मेंलंदन : भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की पांचवीं वरीय जोड़ी बार्कलेस एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई है। रविवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना की जोड़ी ने तीसरे वरीय भारत और चेक गणराज्य के लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी को 4-6, 6-1, 12-10 से पराजित किया।

इस प्रकार उन्होंने पिछले महीने शंघाई मास्टर्स की हार का बदला भी चुकता कर लिया। फाइनल में भूपति और बोपन्ना का सामना छठी वरीय मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी से होगा, जिन्होंने आठवीं वरीय जोनाथन मैरे और फ्रेडरिक नील्सन की जोड़ी को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 12:00

comments powered by Disqus