वर्ल्ड टूर फाइनल्स: जोकोविक ने जीता खिताब

वर्ल्ड टूर फाइनल्स: जोकोविक ने जीता खिताब

वर्ल्ड टूर फाइनल्स: जोकोविक ने जीता खिताबलंदन : विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने छह बार के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है। एटीपी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में वर्ष 2008 के चैम्पियन जोकोविक ने मौजूदा चैम्पियन फेडरर को दो घंटे और 15 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(6), 7-5 से पराजित किया। जोकोविक ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया।

इस टूर्नामेंट में जोकोविक ने अपने पांचों मुकाबले जीते जिनमें ग्रुप स्तर के तीन मुकाबले शामिल हैं। विजेता के तौर पर उन्हें 1, 760, 000 डॉलर मिले। इसके अलावा खिताबी जीत से जोकोविक ने 1500 एटीपी रैंकिंग अंक अर्जित किए।

उप विजेता के तौर पर फेडरर को 800, 000 डॉलर और 800 रैंकिंग अंक मिले। इस खिताब को कम से कम दो बार जीतने वाले 25 वर्षीय जोकोविक नौवें खिलाड़ी बने। जोकोविक ने वर्ष 2008 में रूस के निकोले डेवीडेंको को हराकर पहली बार इस खिताब को जीता था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 17:22

comments powered by Disqus