Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 17:55

लंदन : ब्रिटेन के एल्बी शेल ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए यहां द ओवल क्रिकेट मैदान पर 26 घंटे तक बल्लेबाजी की। दक्षिणी इंग्लैंड के आक्सफोर्डशर के रहने वाले 22 वर्षीय शेल ने सोमवार सुबह इंडोर नेट्स पर छह बजकर 45 मिनट (ग्रीनविच मानक समय के अनुसार सुबह पांच बजकर 45 मिनट) पर बल्लेबाजी शुरू की और मंगलवार को सुबह आठ बजकर 45 मिनट तक खेलते रहे। शेल ने रवांडा क्रिकेट स्टेडियम फाउंडेशन की मदद के लिए यह प्रयास किया। इस चैरिटी फाउंडेशन का उद्देश्य अफ्रीकी देश रवांडा में पहला पूर्ण सुविधायुक्त क्रिकेट मैदान बनाना है।
इससे सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेड चाइल्ड के नाम था जिन्होंने अक्तूबर में 25 घंटे तक बल्लेबाजी करके यह रिकॉर्ड बनाया था। न्यूकासल विश्वविद्यालय से हाल में स्नातक की परीक्षा पास करने वाले शेल को अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस का इंतजार है कि वह दस्तावेजों से गुजरने के बाद नये रिकॉर्ड की पुष्टि करे।
शेल ने अपने इस प्रयास के दौरान 200 गेंदबाजों का सामना किया जिसमें प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी शामिल थे जिन्होंने इस बल्लेबाज को कुछ ओवर फेंके। गिनीज विश्व रिकॉर्ड के नियमों के मुताबिक शेल प्रत्येक घंटे के बाद पांच मिनट का ब्रेक ले सकते थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 17:55