Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 03:20
मुंबई : शेर ए पंजाब ने सोमवार रात यहां दर्शकों से खचाखच भरे एमएचए. महिंद्रा स्टेडियम में पुणे स्ट्राइकर्स को 5-2 से मात देकर वर्ल्ड सीरीज हॉकी खिताब जीत लिया।
स्ट्राइकर्स के टेरोन पेरेरिया द्वारा एक असंभव दिखने वाले एंगल से किए गए गोल से दंग शेर ए पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार शैली में अपना दमखम दिखाते हुए कड़ा मुकाबला किया। इस जीत में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों दीपक ठाकुर तथा प्रभजोत सिंह का खेल देखने लायक था।
शेर ए पंजाब के खिलाड़ियों ने अपने युवा खिलाड़ियों के बोझ को कम करते हुए और अपने प्रतिद्वंद्वियों का दबाव झेलते हुए पहले हाफ में ही कड़ी पटखनी दे दी और 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। उसके खिलाड़ियों में से वी एस विनय- छठे मिनट , ठाकुर -33वें , प्रभजोत- 47वें और 66 वें मिनट तथा हरप्रीत सिंह - 57वें मिनट ने गोल दागे। दूसरे हाफ में पंजाब की टीम ने खेल पर एक प्रकार से कब्जा जमा लिया और 29 फरवरी से शुरू हुए आठ टीमों के पहले एडीशन में जीत दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 08:51