Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 22:23

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया की अपनी महिला मित्र शनीरा थामसन के साथ शादी करके अपनी जिंदगी की फिर से नयी पारी शुरू की है। अकरम की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी हुमा का 2009 में निधन हो गया था। अकरम ने पिछले सप्ताह लाहौर में विवाह किया।
अपने जमाने के इस दिग्गज आलराउंडर ने कहा, मैंने पिछले सप्ताह लाहौर में एक साधारण समारोह में शनीरा से शादी की। यह मेरे लिये, मेरी पत्नी के लिये और मेरे बच्चों के लिये नयी जिंदगी की शुरूआत है। शनीरा इस महीने के शुरू में कराची आयी थी। उसके बाद वह लाहौर रवाना हो गयी। अकरम के पिता बीमार हैं और इसलिए कुछ परिजनों की मौजूदगी में चट मंगनी पट ब्याह कर दिया गया।
इस तेज गेंदबाज ने घुटने के बल बैठकर शनीरा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसके बाद 12 अगस्त को दोनों परिणय सूत्र में बंध गये। अकरम की पहली पत्नी हुमा की 25 अक्टूबर 2009 को कई अंगों के काम नहीं करने के कारण निधन हो गया था। पहली पत्नी के उनके दो पुत्र तैमूर और अकबर हैं। जनसंपर्क से जुड़ी शनीरा से अकरम की 2011 में मेलबर्न में मुलाकात हुई थी। शनीरा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और वह उर्दू सीख रही है।
अपने करियर में 104 टेस्ट और 356 वनडे खेलने वाले अकरम ने कहा, उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है और हमारी भाषा सीख रही है। वह मेरे बेटों के बहुत करीब है और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान के लोग तथा दुनिया भर में हमारे मित्र और प्रशंसक हमें दुआएं और समर्थन देंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 18:30