वाइल्डकार्ड से ही मिल पाएगा सानिया को ओलम्पिक टिकट

वाइल्डकार्ड से ही मिल पाएगा सानिया को ओलम्पिक टिकट

वाइल्डकार्ड से ही मिल पाएगा सानिया को ओलम्पिक टिकटनई दिल्ली : भारतीय सनसनी सानिया मिर्जा डबल्स में अपनी शीर्ष-10 रैंकिंग बचाने में नाकाम रही हैं और इस कारण उनका लंदन ओलम्पिक में हिस्सा लेना अधर में लटक गया है। अब सिर्फ वाइल्डकार्ड के जरिए मिलने वाला आमंत्रण ही उन्हें लंदन पहुंचा सकता है। सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के वरीयता क्रम में सानिया 12वें क्रम पर खिसक गईं। सोमवार रैंकिंग के आधार पर लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने का कट-ऑफ दिन था।

फ्रेंच ओपन के बाद जारी रैंकिंग में शीर्ष-10 में आने वाली पुरुष तथा महिला जोड़ियों को लंदन ओलम्पिक के लिए सीधा प्रवेश मिल गया।

पुरुषों में लिएंडर पेस क्वालीफाई करने में सफल रहे। वह सातवां स्थान बरकरार रखते हुए सीधा प्रवेश पाने वाले पहले भारतीय बने। अब देखना यह है कि रोहन बोपन्ना (विश्व नम्बर-12) और महेश भूपति (विश्व नम्बर-13) में से कौन पेस का जोड़ीदार होता है।

ऐसे में जबकि सानिया ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही हैं, अखिल भारतीय टेनिस संघ उनके लिए वाइल्डकार्ड हासिल करने का प्रयास करेगा।

पराग्वे की वेरोनिका केपेडे रोयेग और लिस्हेनस्टीन की स्टेफाने वोग को चार में से दो वाइल्डकार्ड मिल चुका है।

टेनिस संघ के चयनकर्ता एसपी मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि अब सानिया के लिए वाइल्डकार्ड ही एकमात्र उम्मीद है।

सानिया ने हाल ही में भूपति के साथ फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीतकर खुद को सम्भावित विजेता के रूप में पेश किया है। ऐसे में उनकी जोड़ी पेस के साथ बनती दिख रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 22:29

comments powered by Disqus