वाटसन का बल्लेबाजी क्रम क्लार्क के साथ मतभेद का कारण: वार्न

वाटसन का बल्लेबाजी क्रम क्लार्क के साथ मतभेद का कारण: वार्न

वाटसन का बल्लेबाजी क्रम क्लार्क के साथ मतभेद का कारण: वार्नलंदन : महान स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि माइकल क्लार्क और शेन वाटसन के बीच मतभेद का कारण आस्ट्रेलियाई कप्तान द्वारा टेस्ट मैच में इस आलराउंडर के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना है।

वार्न ने कहा, ‘मैं जब आईपीएल में वाटसन का कप्तान था तो मैंने उसका शत प्रतिशत समर्थन किया था और वह टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी निकला। पप्स ऐसा करता रहा है लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने यह बात महसूस नहीं कि वे इस बात पर बहस करते हैं कि वाटसन को किस बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। वाटसन पारी का आगाज करना चाहता है, क्लार्क उसे मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराना चाहते हैं इसलिये मुझे पूरा भरोसा है कि उसे (वाटसन) को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इस पर ही कुछ गर्मागर्म बहस हुई होगी। ’

उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब उन्होंने इस तरह निकाला कि वे एक दूसरे को नापसंद करते हैं। मुझे लगता है कि इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। मैं दोनों खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानता हूं और दोनों से हमेशा बात करता रहता हूं। इसलिये मुझे लगता है कि यह सही बयान नहीं है। ’ मिकी आर्थर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद की बात की थी, वार्न ने इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश करना बताया। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 11:31

comments powered by Disqus