Last Updated: Monday, March 11, 2013, 17:57

मोहाली : आस्ट्रेलिया के भारत दौरे ने आज एक नाटकीय मोड़ ले लिया जब उनके नाराज उप कप्तान शेन वाटसन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर किये जाने के कुछ घंटे बाद स्वदेश के लिये रवाना हो गये। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए टीम प्रबंधन के आदेश का पालन नहीं करने पर वाटसन और तीन अन्य मुख्य खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया।
दिन के नाटकीय घटनाक्रम में वाटसन ने तब टीम के होटल से चेक आउट किया और सिडनी के लिये रवाना हुए, जब पूरी टीम ट्रेनिंग कर रही थी। चार खिलाड़ियों के बर्खास्त करने के बाद टीम में बगावत की अटकलें तेज हो गयी हैं।
टीम प्रबंधन ने इससे पहले वाटसन, तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन और मिशेल जानसन तथा युवा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को टीम से बाहर करने की घोषणा की। चारों खिलाड़ी हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में टीम की पारी और 135 रन की हार के बाद टीम प्रबंधन को प्रेजेंटेशन नहीं दे सके जिसमें उन्हें निजी और टीम के प्रदर्शन में कैसे सुधार किया जाए, इसके बारे में बताने के लिये कहा गया था।
आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने वाटसन के अचानक सिडनी रवाना होने को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश की। स्ट्रेलियाई टीम के मीडिया मैनेजर मैट केनिन ने कहा, ‘‘वह जल्दबाजी में रवाना नहीं हुआ है, उसकी पत्नी गर्भवती है। इसलिये वह अपनी पत्नी के साथ रहने के लिये आस्ट्रेलिया रवाना हो गया। दोनों चीजों (आस्ट्रेलिया लौटने और टीम से बाहर किये जाने) को एक साथ नहीं जोड़ना चाहिए। ’’ टीम प्रबंधन ने इससे पहले ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी कि वाटसन अपनी पत्नी की गर्भावस्था को ध्यान में रखते हुए पूरी श्रृंखला में उपलब्ध नहीं होंगे।
वाटसन के अचानक स्वदेश लौटने से उनके कप्तान माइकल क्लार्क से रिश्तों के बारे में अटकलें तेज हो गयी हैं क्योंकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कप्तान टीम के उप कप्तान के रवैये से नाखुश हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 17:57