Last Updated: Friday, August 23, 2013, 14:58
मांट्रियल : विश्व डोपिंग निरोधी एजेंसी (वाडा) ने डोपिंग निरोधी उपायों में खामियों को दूर न किए जाने पर जमैका को अगले ओलम्पिक खेलों तथा अन्य प्रमुख खेल आयोजनों से बर्खास्त किए जाने की चेतावनी दी है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, जमैका डोपिंग निरोधी आयोग (जेएडीसीओ) के एक पूर्व अधिकारी ने इन खामियों को रेखांकित किया है। अधिकारी के अनुसार जेएडीसीओ द्वारा डोपिंग के लिए प्रयोग किया जा रहा जांच कार्यक्रम अनुपयुक्त है। वाडा के निदेशक डेविड होमैन ने बुधवार को जमैका सरकार से जेएडीसीओ के पूर्व कार्यकारी निदेशक द्वारा बताई गई कमियों की जांच किए जाने का अनुरोध किया।
होमैन ने कहा कि अगर हमें किसी प्रकार की शिकायत या किसी तरह की चिंताजनक बात पता चलती है, तो हम अमूमन इसके लिए जिम्मेदार स्थानीय संस्था के साथ उसे दूर करने की दिशा में कार्य करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 14:58