Last Updated: Monday, January 21, 2013, 22:46
मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम और एमआईजी क्लब ग्राउंड पर आगामी आईसीसी महिला विश्व कप के मैचों का आयोजन नहीं किया जाएगा। सोमवार को इसकी जानकारी दी गई।
विश्व कप का उदघाटन मैच खेला जाना था लेकिन अब यह मैदान मुंबई और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्राफी फाइनल की मेजबानी के लिए तैयार है।
बीसीसीआई सूत्रों ने जानकारी दी,‘वानखेड़े और एमआईजी में महिला विश्व कप का कोई मैच नहीं होगा।’ यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
वानखेड़े और बांद्रा के एमआईजी को इससे पहले विश्व कप मैचों के आयोजन के लिये चुना गया था। क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) का बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स ग्राउंड और ओड़िसा के बाराबती स्टेडियम कटक में विश्व कप के मैच होंगे।
इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें विश्व कप की ग्रुप ए में हैं और इनके मैच में ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स ग्राउंड पर होंगे। बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी तक मैच स्थलों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 21:49