Last Updated: Friday, November 4, 2011, 09:43
सिंगापुर : ऑस्ट्रेलिया के महान तैराक इयान थोर्प ने पांच साल के संन्यास के बाद सफल वापसी पर राहत की सांस ली है। उन्होंने अगले साल होने वाले लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने को लक्ष्य बनाया है।
29 वर्षीय तैराक ने कहा कि वह सिंगापुर में फिना विश्व कप शार्ट कोर्स तैराकी प्रतियोगिता से पहले नर्वस थे। थोर्प ने इस प्रतियोगिता की 100 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 56 . 74 सेकेंड का समय लिया और अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे।
थोर्प ने सिंगापुर के स्कूल में दर्शकों के सामने हुई रेस के बाद कहा, ‘मुझे रेस के बारे में कुछ भी याद नहीं है। मुझे रेस शुरू करना और दीवार छूना याद है। मुझे लगता है कि कई ऐसी चीजे हैं जिन्हें मैं बेहतर सकता हूं।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 15:13