वारियर्स की जीत में प्रिंस, बोथा चमके - Zee News हिंदी

वारियर्स की जीत में प्रिंस, बोथा चमके



बेंगलूरु : एश्वेल प्रिंस के जुझारू अर्द्धशतक और कप्तान जोहान बोथा की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की वारियर्स ने चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक ग्रुप बी मैच में शुक्रवार देर रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को तीन विकेट से हरा दिया. प्रिंस ने 55 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 74 जबकि बोथा ने 24 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत वारियर्स ने मैच की अंतिम गेंद पर सात विकेट के नुकसान पर 173 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. प्रिंस को 28 रन के निजी स्कोर पर कप्तान डेनियल विटोरी की गेंद पर विराट कोहली ने जीवनदान भी दिया जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.

आरसीबी ने इससे पहले अपने बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से आठ विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम एक समय 12 ओवर में 83 रन पर वारियर्स के चार विकेट गंवाकर जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन प्रिंस और बोथा ने मैच की तस्वीर ही बदल दी. लक्ष्य का पीछा करने उतरे वारियर्स को जेजे स्मट्स (12) और प्रिंस की सलामी जोड़ी ने तेज शुरूआत दिलाई.

स्मट्स ने श्रीनाथ अरविंद की गेंद पर छक्का जड़ा जबकि प्रिंस ने क्रिस गेल के ओवर में दो छक्के मारे. अरविंद ने स्मट्स को कोहली के हाथों कैच कराकर 38 रन की साझेदारी तोड़ा. कोलिन इनग्राम ने अरविंद की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ शुरूआत की लेकिन अगले ओवर में जीवनदान मिलने के बावजूद वह 15 रन बनाकर विटोरी का शिकार बन गये.

मार्क बाउचर (01) और जस्टिन क्रुएश्च (06) भी अधिक देर नहीं टिक पाये जिससे वारियर्स का स्कोर चार विकेट पर 82 रन हो गया. वारियर्स को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 90 रन की दरकार थी लेकिन प्रिंस और बोथा ने सिर्फ 6.3 ओवर में 73 रन जोड़कर मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया. प्रिंस के अभिमन्यु मिथुन पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद विटोरी की गेंद को डीप स्क्वायर लेग के उपर से छह रन के लिए भेजा. मिथुन की गेंद पर चौके के साथ खाता खोलने वाले बोथा ने भी डर्क नानेस पर छक्का जड़ा.

बोथा ने गेल पर लगातार दो छक्कों के साथ टीम का लक्ष्य 12 गेंद में 19 रन तक पहुंचा दिया. मिथुन ने इसके बाद प्रिंस को नानेस के हाथों कैच कराया जबकि क्रेग थाइसेन (04) को भी पवेलियन भेजा. निकी बोए (नाबाद 07) ने हालांकि मिथुन पर छक्का जड़कर अपनी टीम की मुसीबत नहीं बढ़ने दी.
वारियर्स को अंतिम ओवर में सात रन चाहिए थे. अरविंद ने पहली दो गेंद खाली निकालने के बाद बोथा को कोहली के हाथों कैच करा दिया लेकिन पेन पार्नेल (नाबाद 06) ने अंतिम दो गेंद पर चौके और फिर दो रन के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

इससे पहले टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट शून्य पर गंवाने के बावजूद तेज शुरूआत की. वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहली गेंद से गेंदबाजों को निशाना बनाया.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 00:05

comments powered by Disqus