Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 08:16

सिडनी : आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न ने ट्वेंटी-20 मैच के दौरान अपशब्दों का प्रयोग करने के लिये आज माफी मांगी। इस वजह से इस लेग स्पिनर को एक मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ रहा है। वार्न ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में वेस्टइंडीज के मलरेन सैमुअल्स के साथ मैदान पर झड़प के दौरान उन्होंने सीमा लांघ दी थी।
वार्न ने हालांकि यह कहकर इसका बचाव भी किया कि भावनाओं और जुनून में ऐसा हो गया। वार्न ने फोक्स स्पोर्ट्स से कहा कि जब मैं खेलता हूं तो पूरे जुनून के साथ खेलता हूं। मैंने सीमा लांघी और इसलिए एक मैच का प्रतिबंध झेल रहा हूं। मैं समझता हूं कि यह कुछ ज्यादा कड़ी सजा है लेकिन मैं अपनी हरकत से निराश हूं क्योंकि मैं कप्तान भी था। उन्होंने कहा कि भावनाओं और जुनून में ऐसा हो गया। हम खिलाड़ियों में ऐसा देखते हैं। हम रोबोट में इसे नहीं देख सकते। मैं प्रशंसकों और सभी से माफी मांगता हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 08:16