Last Updated: Friday, December 16, 2011, 10:15
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने अपने आप को फिट घोषित बताते हुए कहा है कि वह बिग बैश लीग (बीबीएल) ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की ओर से सिडनी थंडर टीम के खिलाफ खेलने के लिए फिट हैं। इस टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स टीम का पहला मुकाबला सिडनी थंडर से शनिवार को है।
हाल में वार्न का दायां हाथ खाना पकाते वक्त जल गया था। वार्न ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने जले हाथ की तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें दिखाया गया था कि वार्न का दाएं हाथ की तीन अंगुलियां जल गई थीं। कनिष्का सबसे अधिक प्रभावित हुई थी।
42 वर्षीय वार्न ने ट्विटर पर लिखा है- मुझे हाथों के विशेषज्ञ डॉक्टर ने हरी झंडी दे दी है। यदि मुझे टीम में चयन किया जाता है तो मैं शनिवार रात खेले जाने वाले मुकाबले में खेल सकता हूं।
यदि वार्न इस मुकाबले में खेलते हैं तो स्टेडियम में 40,000 दर्शकों की पहुंचने की उम्मीद है। टीम वेबसाइट के मुताबिक स्टार्स टीम के कप्तान कैमरन व्हाइट ने कहा कि जले हुए हाथ का वार्न के खेल पर कोई असर नहीं होगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 15:58