Last Updated: Monday, June 17, 2013, 15:14

सिडनी : कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि विवादों से घिरे बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिये अगले महीने होने वाली एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह पाना मुश्किल होगा।
सिडनी डेली टेलीग्राफ के अनुसार क्लार्क ने कहा कि इंग्लैंड के साढे चार महीने के दौरे से पहले वार्नर की हरकत अच्छी नहीं थी और उसे अपने साथी खिलाड़ियों तथा ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों का विश्वास दोबारा जीतने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान एक बार में हाथापाई के लिये वार्नर पर 11000 डॉलर जुर्माना लगाया गया। उन्हें एशेज श्रृंखला तक के लिये निलंबित भी कर दिया गया।
क्लार्क ने कहा, उसे सजा दी गई है और उसे इसके परिणाम भी झेलने होंगे । वह चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी मैच और एशेज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेल सकेगा। उसे टेस्ट टीम में जगह बनाने में कठिनाई आयेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 15:12