वार्नर ने शतक जड़कर चयनकर्ताओं को दिया जवाब

वार्नर ने शतक जड़कर चयनकर्ताओं को दिया जवाब

वार्नर ने शतक जड़कर चयनकर्ताओं को दिया जवाब प्रिटोरिया : अनुशासनहीनता के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले डेविड वार्नर ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की तरफ से दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय मैच के पहले दिन शतक ठोककर अपनी फार्म साबित की जिससे उनकी तीसरे टेस्ट के लिये सीनियर टीम में वापसी की संभावना बढ़ गयी।

वार्नर को एशेज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पर ‘बार’ में घूंसा जड़ने के कारण अभ्यास मैचों से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद अभ्यास की कमी के कारण उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं उतारा गया और मैच प्रैक्टिस हासिल करने के लिये ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम की तरफ से खेलने के लिये भेज दिया गया था। यह विस्फोटक बल्लेबाज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरा और उन्होंने पहले दिन चाय के विश्राम तक नाबाद 111 रन बनाये थे। उनकी इस पारी से पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण पाने वाली आस्ट्रेलिया ए टीम ने चार विकेट पर 226 रन बनाये हैं।

वार्नर ने अपनी पारी में अब तक 144 गेंदों का सामना करके 19 चौके लगाये हैं। आस्ट्रेलिया ए की तरफ से कप्तान और सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच 51 रन और मोएजेस हेनरिक्स 33 रन बनाकर आउट हुए जबकि शान मार्श (5) और अलेक्स डूलान (6) अधिक देर तक नहीं टिक पाये। दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से काइल अबोट ने दो विकेट लिये हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच एक अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 19:14

comments powered by Disqus