विंबलडन 2013 : जोकोविच और मरे के बीच खिताबी मुकाबला आज

विंबलडन 2013 : जोकोविच और मरे के बीच खिताबी मुकाबला आज

विंबलडन 2013 : जोकोविच और मरे के बीच खिताबी मुकाबला आजलंदन : एंडी मरे रविवार को एक बार फिर 1936 के बाद विंबलडन में ब्रिटेन का पहला पुरूष चैम्पियन बनने के लिए चुनौती पेश करेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब पर 77 साल पहले फ्रेड पैरी के चैम्पियन बनने के बाद ब्रिटेन को कोई पुरूष खिलाड़ी घरेलू ग्रैंडस्लैम चैम्पियनशिप का पुरूष एकल वर्ग का खिताब नहीं जीत पाया है।

मरे को फाइनल में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना करना है। इससे पहले 2012 में भी मरे फाइनल में पहुंच थे लेकिन उन्हें रोजर फेडरर के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को टेलीविजन पर सीधे प्रसारण के दौरान रोते हुए भी दिखाया गया था। मरे की राह हालांकि आसान नहीं होगी क्योंकि जोकोविच ने जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में उन्हें हराया था और एक बार फिर सर्बिया के इस खिलाड़ी की चुनौती काफी मजबूत है।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच विंबलडन के ग्रास कोर्ट में हुई एकमात्र भिड़ंत में हालांकि मरे ने बाजी मारी है जब पिछले साल ओलंपिक के दौरान जोकोविच को हराने के बाद स्काटलैंड के इस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता था। 26 वर्षीय मरे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले साल के विंबलडन से मैंने काफी कुछ सीखा है।’

मरे ने सातवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब पिछले साल पांच सेट में जोकोविच को न्यूयार्क में हराकर अमेरिकी ओपन के रूप में जीता था। वर्ष 2011 के चैम्पियन सर्बिया के जोकोविच अपने 11वें ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहे हैं और सातवें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 7, 2013, 00:24

comments powered by Disqus