विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचे सानिया, ह्यूबर

विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचे सानिया, ह्यूबर

विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचे सानिया, ह्यूबरलंदन : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार लिजेल ह्यूबर ने इटली की फ्लेविया पेनेटा और जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविच को तीन सेट में हराकर विंबलडन के महिला युगल के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

सानिया और ह्यूबर की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कल रात यह मुकाबला 7-6, 3-6, 6-2 से हराया। उनका अगला मुकाबला जापान की शुको अयोमा और दक्षिण अफ्रीका की चानेल शीपर्स की गैरवरीय जोड़ी से होगा।

सानिया मिश्रित युगल में भी खेल रही हैं जहां उन्होंने रोमानिया के होरिया टेकाउ से जोड़ी बनायी हैं। उन्हें पहले दौर में बाई मिली है जबकि दूसरे दौर में उनका सामना मार्टिन एमरिच और जुलिया जार्जस की जर्मन जोड़ी से होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 19:25

comments powered by Disqus