विंबलडन: जोड़ीदार के साथ क्वार्टर फाइनल में पुहंचे बोपन्ना

विंबलडन: जोड़ीदार के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे बोपन्ना

विंबलडन: जोड़ीदार के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे बोपन्नालंदन : रोहन बोपन्ना और एडवर्ड रोजर वेसलीन ने सोमवार को यहां पुरुष युगल में एलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेज की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

भारत और फ्रांस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दो घंटे और 17 मिनट चले मुकाबले में आस्ट्रिया और ब्राजील की जोड़ी को 6-4, 4-6, 6-7, 6-2 से हराया।

बोपन्ना और एडवर्ड अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेड और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी से भिड़ेंगे।

भारत और फ्रांस की जोड़ी ने छह में से पांच ब्रेक अंक बचाए जबकि खुद 12 में से तीन का फायदा उठाया। इस जोड़ी ने 18 ऐस लगाए जबकि विरोधी जोड़ी छह ऐस ही लगा पाई।

बोपन्ना को हालांकि एक बार फिर कोर्ट पर उतरना होगा क्योंकि उन्हें मिश्रित युगल के दूसरे दौर में चीन की जेई झेंग के साथ मिलकर कोलंबिया के राबर्ट फराह और क्रोएशिया की दारिजा जुराक की जोड़ी से भिड़ना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 20:43

comments powered by Disqus