विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट: जोकोविच-र्मे क्वार्टर फाइनल में

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट: जोकोविच-र्मे क्वार्टर फाइनल में

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट: जोकोविच-र्मे क्वार्टर फाइनल मेंलंदन : नोवाक जोकोविच और एंडी र्मे ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे से मुकाबले की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये जबकि पोलैंड के दो खिलाड़ियों ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और 2011 के चैंपियन जोकोविच ने इस बार टूर्नामेंट में पहली बार सर्विस गंवायी लेकिन वह 35 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी टॉमी हास को सीधे सेटों 6-1, 6-4, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

जोकोविच लगातार 17वां ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल खेलेंगे जहां उनका मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच से होगा। बर्डिच ने आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच को 7-6, 6-7, 6-4, 6-4 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त र्मे ने रूस के 20वीं वरीय मिखाइल यूज्नी को 6-4, 7-6, 6-1 से हराकर ब्रिटेन के 77 साल के इंतजार को समाप्त करने की तरफ कदम बढ़ाये। पिछले साल रोजर फेडरर से खिताबी मुकाबला हारने वाले र्मे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से भिड़ेंगे। विश्व में 54वें नंबर के वर्डास्को पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने फ्रांस के गैरवरीय केनी डे शेपर को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया।

जानोविच, जिन्हें यहां 24वीं वरीयता दी गयी है, ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में आस्ट्रिया के जुर्गेन मेलजर को 3-6, 7-6, 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। उनके हमवतन और विश्व में 130वीं रैंकिंग के कुबोट ने फ्रांस के 111वें नंबर के खिलाड़ी एड्रियन मानारिनो को 4-6, 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। इससे पहले विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाला पोलैंड का आखिरी खिलाड़ी वोजतेक फिबाक थे जो 1980 में अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे थे। स्पेन के चौथी वरीय डेविड फेरर भी क्रोएशिया के इवान डोडिग को 6-7, 7-6, 6-1, 6-1 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। उन्हें अब अर्जेंटीना के आठवीं वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो का सामना करना है जो इटली के 23वीं वरीय आंद्रियास सेपी को 6-4, 7-6, 6-3 से हराकर पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 12:56

comments powered by Disqus